Muzaffarpur

Jan 06 2024, 14:20

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा पिछ्ले वर्ष माह जनवरी-2023 से दिसम्बर-2023 में की गई कार्रवाई के संबंध में उपलब्धियों का ब्यौरा

मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत वर्ष-2023 में कुल-2140 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके आलोक में पूर्व से लंबित एवं प्रतिवेदित काण्डो में कुल -2206 काण्डों का निष्पादन कराया गया। वर्तमान में इस रेल जिलान्तर्गत मात्र 106-काण्ड अनुसंधान अन्तर्गत लंबित है। 

 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के सफल क्रियान्वयन हेतु इस रेल जिला के 10 रेल थाना एवं 07 रेल पी0पी0 द्वारा लगातार अभियान चलाकर देशी शराब-4968.738 लीटर एवं विदेशी शराब-19876.785 लीटर, कुल-24845.523 लीटर शराब एवं स्प्रीट-22.600 ली0 बरामद करते हुये कुल-642 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्व 1176-काण्ड दर्ज किया गया तथा शराब पीने के आरोप में 97-व्यक्तियों को जुर्माना कराया गया एवं मद्यनिषेध के 03 काण्ड में 03 व्यक्ति को माननीय न्यायालय से सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा करायी गयी है। 

सथ ही, विभिन्न रेल थानों में जब्त देशी शराब- 4649.21 लीटर एवं विदेशी शराब- 21162.84 लीटर कुल-25812.05 लीटर शराब का विधिसम्मत विनष्टीकरण कराया गया।  

वर्ष-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत दर्ज कांडो में 1406 एवं भारतीय रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत 83 कुल-1489 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

वर्ष-2023 में अपहृत बच्चा- 04 को बरामद तथा नाबालिग बच्चों- 66 को मुक्त कराया गया है। सम्बंधित दर्जन भर तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा बच्चों के पुनर्वासन के लिये child line का सहयोग लिया जा रहा है।

वर्ष- 2023 में न्यायिक विचारण के दौरान गंभीर शीर्ष यथा- लूट, अपहरण, जालसाजी, एन0डी0पी0एस0, पाॅक्सो, आर्म्‍स एक्ट, फेक करेंसी एवं अन्य शीर्षो के 80 काण्डो में 110 अपराधकर्मियों को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई।

वर्ष-2023 में अभियान चलाकर कुल-780 वारंट तथा 229-कुर्की जब्ती का निष्पादन कराया गया। 

अवैध पार्किग के आरोप में 980-वाहनों के स्वामित्व से मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल- 5,37,500/-रू0 एवं कोटपा अधिनियम के तहत 151 व्यक्तियों से 31,900/-रू0 शमन स्वरूप वसुल किया गया है।

विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में चरस- 4.330 कि0ग्रा0, गाॅजा- 142.281 कि0ग्रा0, नशीली दवा टेबलेट-244 पीस, सिरप-64 लीटर, भारतीय मुद्रा- 94,80,835/-रू0, नेपाली मुद्रा-1070/-, अमेरीकन डाॅलर-1071/-, यूरो-60/-, रूपया गिनने वाला मशीन-04, अवैध आर्म्‍स यथा अर्द्धनिर्मित फ्रेम/आटो पिस्टल/देशी रिवाल्वर-24, गोली-02, विस्फोटक पदार्थ- बारूद/चारकोल- 29.016 कि0ग्रा0, आभूषण यथा- चाॅदी-14 कि0ग्राम, सोना-110 ग्राम लगभग जिसका मूल्य करीब 15,00,000/-रू0 का, चार पहिया वाहन (टोयेटा क्रुजर)-01, मोटरसाईकिल- 18, मोबाईल- 869* के साथ अन्य समानों की बरामदगी की गई है।

आगामी वर्ष 2024 में रेल जिला मुज़फ्फ़रपुर के सभी रेल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा के लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Muzaffarpur

Jan 05 2024, 09:39

मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत मे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

मुजफ्फरपुर : प्रदेश में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गये है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। अपराधी प्रदेश के किसी न किसी जिले में आए दिन लूट, हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे थे। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां देर रात घर लौट रहे एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में घायल को बैरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र की है जहां कच्ची पक्की निवासी राजेश शाह अपने मोबाइल दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा दिघरा पुल के समीप लूटपाट करने की कोशिश किया गया। जिसका विरोध करने पर अपराधियों द्वारा राजेश साह को गोली मार दिया। 

घटना में गंभीर रुप से घायल व्यवसायी राजेश शाह को बैरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

वही सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस और एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 04 2024, 18:42

नए वर्ष में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई भाजपा की प्रथम संगठनात्मक जिला बैठक, कार्यक्रम और संगठनात्मक मजूबती को लेकर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर - संगठनात्मक कार्य एवं कार्यक्रम की समीक्षा, व अगामी कार्यक्रम की चर्चा के साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर नए वर्ष में भाजपा की प्रथम संगठनात्मक जिला बैठक जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया जाना था। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार चार सौ पार और तीसरी बार मोदी सरकार का नारा के साथ कार्यकर्ताओं को लीडर बनकर आगे काम करने को लेकर विस्तार से बातें की गई। पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन के साथ वंदेमातरम सामूहिक गाण से आरंभ हुई बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

संगठनात्मक बैठक में सांगठनिक, सामाजिक एवं बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के साथ विभिन्न मुद्दों पर बात की गई। बैठक में संगठन के शेष छूटे कार्य को पूरा कराने के लिए सभी संगठनात्मक मंडल में 10 जनवरी तथा शक्ति केंद्र स्तर पर 15 जनवरी और बूथ स्तर पर 20 जनवरी तक बैठक का तिथि निर्धारित किया गया। साथ ही अयोध्या से आए अक्षत निमंत्रण, श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मंदिर को सजाने, पूजा एवं प्रसाद वितरण, दीप जलाने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने संगठन की आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को पटल पर रखते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अनवरत कार्य करते रहना है। पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए हमें अपनी संगठनात्मक संरचना को और भी मजबूत व सुदृढ करना है। कहा कि हमारी संगठन क्षमता ही हमारी शक्ति है। कार्यकर्ता आधारित और हर वक्त समाजसेवा के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही आज संगठन इस मुकाम पर है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हमारा देश आज जिस तेजी के साथ हर क्षेत्र में अग्रसर हो रहा है. विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखे जा रहे हैं, गरिबों का उत्थान हो रहा है, सांस्कृतिक वैभव बढ़ रहा है यह सब महत्वपूर्ण कार्य कैसे जन-जन तक पंहुचे इसकी भी तैयारी हमको करनी चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने के साथ बिहार सरकार की विफलता और बिहार के मुख्यमंत्री जो मानसिक रूप से बीमार है. उससे आम लोगों को अवगत कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी हम कार्यकर्ताओं की है।

वहीं बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा क्षेत्रीय सह प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यह सम्मान हमें करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत संघर्ष और समर्पण के कारण प्राप्त हुआ है. इसलिए कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद भाजपा में नहीं होता. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता समाज में घर घर जा उनके सुख और दुख में शामिल हों. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विराट नेतृत्व और संगठन की बदौलत आपके द्वारा सफलतापूर्वक किया गया कार्य 2024 में हमें ऐतिहासिक विजय दिलाएगा।

मौके पर पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी की चुनाव में विजयी होने की इच्छा रहती है। हम सभी परिणाम को लेकर उत्साहित रहते हैं. कार्यकर्ताओं के ऐसे ही उत्साह का परिणाम तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जीत है। इस जीत के उत्साह को 2024 के लोकसभा चुनाव तक जगाए रखने की जरूरत है।

वहीं लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह ने भाजपा की रीति नीति के साथ संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा एवं प्रवास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने पर बल देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों का अपने अपने मंडलो में बूथ तक प्रवास भी हो यह भी सुनिश्चित होना चाहिए। जब हमारा प्रवास होगा, हम मंडल तक,मंडल से शक्तिकेन्द्र एवं बूथ पर तक प्रवास करेंगे तो निश्चित पार्टी का काम नीचे बूथ स्तर तक पहुंचेगा।

इस दौरान नवनियुक्त जिला प्रभारी निलम सहनी ने संगठनात्मक क्षमता को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आने वाला समय बेहद महत्वपूर्ण, हर समय सक्रिय रहना ही संगठन की पहचान है. जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूर्ण निष्ठा के साथ निभाए भारतीय जनता पार्टी में अंतिम छोर के कार्यकर्ता का विकास निहित होता है।

बैठक को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहू एवं मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष परिमल कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान, गीता कुमारी, कनक मणी, मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव, विजय पाण्डेय, फेंकूराम, सैयद नजफ, प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, पवन दुबे, मनोज कुमार पिन्टू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, राकेश पटेल, साकेत शुभम सभी प्रकोष्ठ एवं विभाग संयोजक सहित संगठनात्मक मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 04 2024, 15:36

तिरहुत रेंज के नव नियुक्त आईजी शिवदीप लांडे ने संभाला पदभार, कहा-क्राइम कंट्रोल होगी प्रथम प्राथमिकता

मुजफ्फरपुर :- तिरहुत रेंज के नव नियुक्त आईजी शिवदीप लांडे आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान में एसएसपी एएसपी सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल और क्राइम एनालिसिस पर उनकी पूरी फोकस रहेगी। 

बता दें पिछले दिनों बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति हुई थी। जिसमें डीआईजी शिवदीप लांडे का नाम भी शामिल था। उन्हें प्रोन्नत करते हुए आई जी बनाया गया था। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 04 2024, 09:56

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में विशाल मेगा मार्ट से बरामद हुआ भारी मात्रा मे शराब, उत्पाद विभाग ने टीम मैनेजर को हिरासत मे लिया

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर स्थित विशाल मेगा मार्ट से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जप्त किया है। मौके से मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शराबबंदी वाले बिहार में उत्पाद विभाग की रेड से मॉल में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के प्रभारी एसपी को गुप्त सूचना मिली कि इमलीचट्टी स्थित विशाल मेगा मार्ट अवैध शराब की खेप छुपाई गई है। उक्त सूचना पर एक टीम गठित कर विशाल मेगा मार्ट में छापेमारी की गई।पुलिस को देखते ही मॉल में अफरा तफरी का माहौल बन गया।टीम ने सभी सभी फ्लोर पर छानबीन की।इसी दौरान ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम से टीम ने अवैध विदेसी शराब बरामद किया।इसके बाद मॉल कर्मी में हड़कंप मच गया।पुलिस ने विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर अविनाश गुप्ता को मौके से हिरासत में ले लिया।उत्पाद थाना में मैनेजर से पूछताछ की जा रही है।

उत्पाद के प्रभारी एसपी कुमार अभिनव ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट से शराब बरामद हुई है।कौन शराब की खेप लाया है।जांच की जा रही है।मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 03 2024, 18:12

एक प्रयास मंच के द्वारा महान समाज सुधारक क्रान्ति ज्योति सावित्रीबाई फूले की जयंती

मुजफ्फरपुर - आज 3 जनवरी को एक प्रयास मंच के द्वारा चंद्रलोक गुमटी स्लम बस्ती मे भारत की पहली महिला शिक्षक शिक्षा के माध्यम से समाज और महिलाओं को सशक्तिकरण करने वाली महान समाज सुधारक क्रांतिकारी ज्योति सावित्रीबाई फुले जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि आज के दिन 3 जनवरी 1831 के दिन क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जी की जन्म हुई थी। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और उनके विकास के लिए काफी काम किया देश में सबसे पहले गर्ल्स स्कूल की शुरुआत की। जिस समय महिलाओं के लिए स्कूल और कॉलेज जाने पर मनाही थी उस समय सावित्रीबाई जी ने 1848 में पुणे में पहला गर्ल्स स्कूल के स्थापना की इस स्कूल में महिलाओं के शिक्षा के साथ अधिकार की भी जानकारी दी जाती थी। 

साथ ही समाज में बाल विवाह, सती प्रथा का विरोध किया। महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं अत्याचार के विरोध में भी आवाज उठाई। 1852 में ब्रिटिश सरकार ने भी फूले परिवार को उनके काम के लिए बेस्ट टीचर का खिताब से सम्मानित किया। 

आज उनकी जयन्ती पर बस्ती की महिलाओं के बीच पठन समाग्री का वितरण किया गया। क्यूकि कहा जाता है कि एक महिला पढेगी,सात पीढी पढ़ेगी। एक महिला जब पढ़ लेगी तो अपने साथ, अपने परिवार, अपने समाज को शिक्षित कर सकती है।  

कार्यक्रम में मुकुल चौहान, रोहित मल्लिक,संजय रजक व अन्य बस्ती के अन्य लोग उपस्थित थे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 02 2024, 16:32

हिट एंड रन के नया कानून के खिलाफ आज दूसरे दिन भी वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, मेन रोड को जामकर यातायात को किया बाधित

मुजफ्फरपुर :- जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया है। नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा की इस कानून से ड्राइवरों का बहुत नुकसान है।

ड्राइवरो ने बताया की गरीबी कारण हम लोग ड्राइवर बने और ड्राइवरिंग कर अपने बाल बच्चे को पालन पोषण कर रहे हैं।उसमे में भी सरकार ने एक काला कानून लगा दिया जिसमे एक दुर्घटना होने पर सात लाख की जुर्माना और दस साल की सजा और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को इलाज करवाने के बाबजूद पांच साल का साजा का प्रावधान किया गया है। 

कहा कि चार से पांच हजार के पगार पर ड्राइवरिंग करते हैं तो सात लाख जुर्माना कहां से भर पायेंगे। वही अगर दस साल की सजा होगी तो मेरे बीबी-बच्चा का पालन पोषण कौन करेगी। उनलोगो ने कहा की सरकार से हमलोग को सिर्फ यही मांग है की अपना काला कानून आपस ले पुराना काननू को ही लागू किया जाए।अगर केंद्र सरकार काला कानून आपस नही लेती है तो हमलोगो का हरताल एवं प्रदर्शन जारी रहेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 02 2024, 16:31

3 फरवरी को निषाद समाज स्वाभिमान रैली का करेगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने के निषाद समाज ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मुजफ्फरपुर :- 2024 के चुनाव के नजदीक आते ही जातियों में अपने अधिकारों और हक का आवाज़ बुलंद करने का रंग दिखने लगा है। इसी कड़ी में निषाद समाज ने अपने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर निषाद स्वाभिमान रैली को सफल बनाने और एक मैसेज छोड़ने का एलान कर दिया है। 

3 फरवरी को मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिये आज मुजफ्फरपुर के पुलिस लाइन दादर रोड से निषाद समाज के तरफ से प्रचार रथ को रवाना करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी और निषाद स्वाभिमान रैली के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी सहित काफी संख्या में निषाद समाज के लोगों ने अपने हक व अधिकारों का आवाज़ बुलंद करते दिखे। 

इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी ने कहा कि बिहार में निषाद समाज के ऊपर लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है। कमजोर तबके के लोगों को पुलिस दमन का शिकार भी होना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सरकार के ऊपर कई गंभीर सवाल उठा दिए।  

इस दौरान एक सवाल के जवाब में वर्तमान BJP सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तो सप्ताह में एक दो दिन ही नजर आते है और दूसरा हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले है। उन लोगो को जमीनी हकीकत से विशेष वास्ता नही रह गया है। 

वही स्वाभिमान रैली के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सहनी ने भी महागठबंधन के बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार को लेकर कई गंभीर और तीखे आरोप लगाते हुये कहा कि निषाद समाज को विभिन्न तरह से बांट कर उसके हक और अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 02 2024, 13:05

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाते हुए मनाया गया जिले का 150वां स्थापना दिवस

मुज़फ्फरपुर : जिले के 150वां स्थापना दिवस के मौके पर खुदीराम बोस खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कई कलाकारों के साथ विभाग के पदाधिकारियों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। साथ ही क्विज प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और चेक राशि प्रदान की गयी

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह गौरवशाली क्षण है कि नववर्ष के साथ मुज़फ्फरपुर जिला का स्थापना जन्मदिवस दिवस भी मनाया जा रहा।

कहा कि इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिला के विकास के लिए मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई प्रोजेक्ट संपन्न होंगे 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 01 2024, 20:28

मुजफ्फरपुर जिला 150वाॅ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के बीच कंबल का किया वितरण ।

श्री लालू तुरहा पी०डब्‍लू०डी०संघ जिला प्रोग्राम मैनेजर सह बिहार राज्य मीडिया प्रभारी जिला के स्थापना दिवस के बारे में बताया ।

प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को यह कार्यक्रम किया जाता है साथ ही उपस्थित PWD श्री विश्वास राज जिला अध्यक्ष ने बताए कि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरह से दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम करके दिव्यांग जनों को समाज और सरकार के मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है ,

यह बहुत ही खुशी होरी है कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मिलकर के दिव्यांग जनों को गरीबी निवारण के लिए अलग-अलग तरह के हर योजनाओं के बारे में जानकारी देकर समय-समय पर बैठक करके सभी योजना को लाभ दिलवाने में प्रयासरत है ।

इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पूर्वी ने सभी दिव्यांगजनों को नए वर्ष पर बहुत सारी शुभकामनाएं हार्दिक बधाई दिए सर्दी के मौसम में कंबल से प्रोत्साहित किए ठंड बढ़ रही है ,

सभी लोग सतर्क रहें और अधिक से अधिक सभी गरम कपड़ा को इस्तेमाल करें।

मुजफ्फरपुर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय पश्चिमी को जिला प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा एवं जिला अध्यक्ष विश्वास राज ने प्रस्ताव रखा कि पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांगजन को कंबल देने की अनुरोध किया गया साथ ही नए साल में हार्दिक बधाई भी पूरे दिव्यांगजन के तरफ से दिए ।

अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित दिव्यांगजन को मिला कंबल

1• सुनील कुमार पासवान ,

2• दीपक कुमार ,

3• कुसमी देवी ,

4• संजय कुमार , 5• शैलेंद्र कुमार , 6• प्रेम कुमार,7• राहुल कुमार ,8• अवधेश रजक

और 9• राजीव कुमार

(प्रखंड मिनापूर),

10• मनोज कुमार (प्रखंड मुरौल),

11• शिवनाथ साह ( प्रखंड बंन्द्रा),

12• शंकर महतो ,

13• रहमत अली, 14• प्रमेखर महतो ,15• गरीबनाथ महतो, 16 • प्रभात चौधरी

(प्रखंड मुसहरी),

17• राजा बाबू सिंह , 18• गणेश राय ,19• राम इकबाल सिंह , 20•मुकेश कुमार , 21•रामलाल कुमार , 22• भाग्य नारायण राय , 23• विभा देवी , 24• सुरेंद्र राय , 25• शौकत अली , और 26 • राम सागर राय

(प्रखंड औराई)

सहित मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल कोर्ट के पेशकार - राजेश कुमार , लिपिक - आनंद कुमार , अमन कुमार , रोशन कुमार , नजीर बाबू , दिव्यांगजन के सहयोगी- अमिता कुमारी , जिला उपाध्यक्ष - रामबालक पासवान , अनुमंडल सचिव - सोनू कुमार इत्यादि उपस्थित रहे